बिलासपुर। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी आंदोलन के चलते दुरंतो एक्सप्रेस, गीतांजलि और शालीमार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे की ओर से बताया गया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में 14 दिसम्बर को रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है जिसके चलते हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसी तरह हावड़ा से मुम्बई के बीच गीतांजलि एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। इसके चलते 16 दिसम्बर को पुणे से चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस व 16 को ही गीतांजलि एक्सप्रेस तथा शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में संसद से पारित कानून नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलदांगा रेलवे स्टेशन के कॉम्पलेक्स को आंदोलनकारियों  ने आग के हवाले कर दिया था। पुराना हावड़ा स्टेशन, बीरभूम, बर्धमान और उत्तर बंगाल के कई स्टेशनों में यह आंदोलन जारी है। इसके अलावा कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चक्काजाम किया गया है।-0-0-

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here