बिलासपुर। नागरिक सुरक्षा मंच ने आज मंडल रेल प्रबंधक से चर्चा के बाद प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया। ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो जाने की जानकारी देने और छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टापेज देने के आश्वासन के बाद मंच ने आंदोलन स्थगित किया है।
नागरिक सुरक्षा मंच ने 12 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। डीआरएम प्रवीण पांडेय ने आज सुबह उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। पांडेय ने बताया कि जोन से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। विभिन्न मंडलों में चल रहे विकास कार्यों के कारण गाड़ियां देर से चल रही हैं। रेलवे यात्री ट्रेनों की समयबद्धता पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे स्टेशनों पर स्टापेज कोविड महामारी के पहले के अनुसार फिर शुरू करने को लेकर वे विस्तृत प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं।
उक्त आश्वासन के बाद नागरिक सुरक्षा मंच ने आज प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया। चर्चा के दौरान मंच के संयोजक अमित तिवारी, कांग्रेस नेता अभय नारायण राय व रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति के राजेश माखीजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।