बिलासपुर। राजकिशोरनगर इलाके में एक गाय के हमले से वृद्ध की जान चली गई। उसका शव नाली से निकाला गया। मौत की वजह सीसीटीवी कैमरे से सामने आई।

मृतक राजकिशोरनगर के 90 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह हैं, जो पोस्टऑफिस में काम से निकले थे और घर की ओर जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वे सूनसान सड़क पर अकेले चल रहे हैं, इसी समय सड़क पर एक गाय ने उन्हें तब अपनी सींग से उठाकर पटक दिया जब वे अपना नीचे गिरा हुआ थैला उठाने के लिए झुके। गाय के हमले से वे सीधे नाली में जा गिरे। बाद में राहगीरों ने उन्हें नाली से बाहर निकाला तो वे मृत मिले। उनके शरीर पर चोट के निशान थे, पर वे पैदल चलते हुए नाली में क्यों जा गिरे इसका पता आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने से पता चला।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here