बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर स्टेशन में बाय-लाइन (लोको रिवर्सल लाइन और सैलून साइडिंग) का यार्ड रीमॉडलिंग कार्य चल रहा है। यह कार्य अब 1 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 तक किया गया है।
इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ी कई प्रमुख ट्रेनों का रूट अस्थायी रूप से बदल दिया गया है। अब ये ट्रेनें सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपने ट्रेन के रूट और तारीख की जानकारी जरूर जांच लें।
इन ट्रेनों का बदला हुआ रूट इस प्रकार रहेगा –
- 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–भुवनेश्वर एक्सप्रेस (2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जुलाई और 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 अगस्त) – अब सरला जंक्शन व संबलपुर सिटी होकर चलेगी।
- 12880 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जुलाई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 अगस्त) – अब संबलपुर सिटी व सरला जंक्शन होकर चलेगी।
- 12865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–पुरी एक्सप्रेस (3, 10, 17, 24, 31 जुलाई और 7, 14, 21, 28 अगस्त) – सरला जंक्शन व संबलपुर सिटी होकर।
- 22866 पुरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (1, 8, 15, 22, 29 जुलाई और 5, 12, 19, 26 अगस्त) – संबलपुर सिटी व सरला जंक्शन होकर।
- 20471 लालगढ़–पुरी एक्सप्रेस (6, 13, 20, 27 जुलाई और 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त) – सरला जंक्शन व संबलपुर सिटी होकर।
- 20472 पुरी–लालगढ़ एक्सप्रेस (2, 9, 16, 23, 30 जुलाई और 6, 13, 20, 27 अगस्त) – संबलपुर सिटी व सरला जंक्शन होकर।
- 20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस (2, 9, 16, 23, 30 जुलाई और 6, 13, 20, 27 अगस्त) – संबलपुर सिटी व सरला जंक्शन होकर।
- 20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस (5, 12, 19, 26 जुलाई और 2, 9, 16, 23, 30 अगस्त) – सरला जंक्शन व संबलपुर सिटी होकर।
- 20807 विशाखापट्टनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (1, 4, 5, 8, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 जुलाई और 1, 2, 5, 8, 9, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 अगस्त) – संबलपुर सिटी व सरला जंक्शन होकर।
- 20808 अमृतसर–विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (2, 5, 6, 9, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 जुलाई और 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 अगस्त) – सरला जंक्शन व संबलपुर सिटी होकर।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि जैसे ही यह निर्माण कार्य पूरा होगा, ट्रेन संचालन और अधिक सुचारू व गतिशील हो जाएगा।