दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए इस साल रेलवे द्वारा 7350 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जो 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगा। हर वर्ष त्योहारों पर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार ट्रेनों की संख्या में इजाफा हुआ है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी विशेष ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की सहूलियत के लिए कुल 06 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर पहले ही दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था, जिनमें गोंदिया-सांतरागाछी और सांतरागाछी-गोंदिया के बीच 04 फेरे शामिल थे। अब दीपावली और छठ पूजा के दौरान 04 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा, जिनमें गोंदिया-छपरा, छपरा-गोंदिया, गोंदिया-पटना, और पटना-गोंदिया के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 3 से 5 नवंबर तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी।
64% ज्यादा ट्रेनें, यात्रियों के लिए राहत
भारतीय रेलवे ने इस साल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में 64% की बढ़ोतरी की है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रोजाना लगभग 120 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों की भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी। पिछले साल रेलवे ने 4429 फेरे लगाए थे, जबकि इस साल यह संख्या और बढ़ गई है, ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव हो।
बिहार और यूपी के लिए विशेष सेवा
उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार केवल धार्मिक आस्था का हिस्सा नहीं होते, बल्कि परिवार से मिलने और घर लौटने का भी खास अवसर होते हैं। त्योहारों के दौरान टिकटों की भारी मांग और वेटिंग लिस्ट में जाने वाली ट्रेनों को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया है, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी और वे अपने परिवारों के साथ त्योहार मना सकेंगे।