रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी में कल होने वाले समारोह के लिए जारी निमंत्रण पत्र से सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम गायब है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे रायपुर की जनता का अपमान बताया है।
ज्ञात हो कि कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। इस कार्यक्रम का एक निमंत्रण पत्र समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि, अध्यक्ष के अलावा छह विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहब व इंद्र कुमार का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल है। निमंत्रण पत्र से रायपुर लोकसभा सीट से हाल ही में निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम गायब है। अग्रवाल ने कल स्कूल शिक्षा मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री साय को सौंप दिया था। इसके पहले उन्होंने विधायक पद से भी स्पीकर डॉ. रमन सिंह को दे दिया था।

सांसद अग्रवाल का नाम निमंत्रण पत्र में नहीं होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर उन्होंने पोस्ट किया है कि-पहले विधानसभा से निकाला, फिर मंत्रिमंडल से निकाला और अब रायपुर के सांसद को योग दिवस के कार्यक्रम से भी निकाल दिया गया। विचारधारा और कार्यप्रणाली के आधार पर किसी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन बृजमोहन अग्रवाल एक वरिष्ठ राजनेता और जनप्रतिनिधि भी हैं। उनका नाम इस निमंत्रण पत्र में न होना, रायपुर लोकसभा की जनता का भी अपमान है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here