राज्यपाल ने किया 6 राज्यों के कुलपतियों के दो दिवसीय समागम का उद्घाटन
बिलासपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने केन्द्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित कुलपतियों के दो दिवसीय समागम का गुरुवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सच्चे इंसान गढ़ने के प्रमुख केन्द्र हैं। नये-नये अनुसंधान एवं नवाचारों के माध्यम से नये ज्ञान का सृजन करना इनका महत्वपूर्ण काम है। विश्वविद्यालय के स्वयं के अस्तित्व के साथ-साथ देश दुनिया की निरंतरता के लिए भी नित नये अनुसंधान किया जाना अनिवार्य माना गया है।
