जियो टॉवर लगाने का एग्रीमेंट कर लिया भरोसे में

बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से नागमणि बेचने का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने मोबाइल टावर लगाने का बहाने प्रार्थी को अपना शिकार बनाया। चार में से एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है और उससे ठगी के 3 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

गौरेला क्षेत्र के कन्हारी गांव में रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप के पास आरोपी राजू साहू, संजय कुमार रवि और भोले उर्फ राजकुमार सूर्यवंशी पहुंचे। उन्होंने जियो कंपनी का 4जी टावर लगाने के लिए दो डिसमिल जमीन देने पर 11 हजार रुपए प्रति माह किराया देने का प्रस्ताव रखा। प्रार्थी के राजी हो जाने पर उन लोगों ने एग्रीमेंट कर लिया। इस बीच योजना के मुताबिक चौथा आरोपी पहुंचता है। वह एक धातु दिखाता है, जिसे नागमणि बताकर बेचने की बात कहता है। वह यह मनगढ़ंत कहानी सुनाता है कि यह दुर्लभ धातु उसे उसकी मां को तब मिली जब वह करील तोड़ने के लिए जंगल गई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत वह एक करोड़ रुपए बताता है और 30 लाख रुपये में बेचने की बात करता है। योजना के अनुसार टावर कंपनी के एजेंट बनकर आए आरोपी शिक्षक को इस बात के लिए तैयार करते हैं कि आधी-आधी रकम मिलाकर दोनों इसे खरीद लेते हैं। वे खुद 15 लाख देने के लिए तैयार हो जाते हैं।

ज्ञात हो कि नागमणि का पौराणिक कथाओं में जिक्र है, साथ की कई लोग इस दुर्लभ धातु को देखने का दावा भी करते हैं। धारणा प्रचलित है कि यह चमकदार रत्न नाग के सिर पर मिलता है। यह धातु रोग मुक्त, विष मुक्त कर लंबा जीवन प्रदान करता है। प्रार्थी रिटायर शिक्षक उनकी जाल में फंस गया। नागमणि के लिए उन्होंने जलेश्वर ग्राम में प्रार्थी को बुलाया और उनसे 15 लाख रुपए ले लिए। बदले में उन्होंने एक डिब्बा थमाया और कहा कि इसमें नागमणि है। सीलबंद डिब्बे को खोलने पर एक नकली धातु निकला। ठगे जाने के बाद रिटायर शिक्षक ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान साइबर सेल की मदद से कर ली। इनमें से एक आरोपी संजय कुमार रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि विजय सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी और भोले कुमार भास्कर व अन्य आरोपी फरार हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैं और कोरिया, बैकुंठपुर जिले के रहने वाले हैं। सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 34के तहत कार्रवाई की गई है। ठगी की रकम में से 3 लाख 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। एसपी योगेश पटेल ने बताया कि शेष रकम और फरार आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here