जगह-जगह पोस्टर लगाए- दंगाई मोहित गर्ग को बर्खास्त करो
बलरामपुर-रामानुजगंज। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के खिलाफ विधायक बृहस्पत सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग पर आज बलरामपुर में बंद रखा गया है। शहर में कई जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं जिसमें लिखा है- दंगाई एसपी मोहित गर्ग को बर्खास्त करो।
पूरा विवाद बुधवार को शुरू हुआ। 15 फरवरी को स्थानीय शिक्षक अमित सिंह का एक पटवारी हामिद रजा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर अमित सिंह ने फोन लगाकर अपने आधा दर्जन साथियों को बुला लिया। इनमे से कुछ लोग अंबिकापुर से यहां एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे। बुधवार को शिक्षक ने अपने साथियों मोंटी सिंह और अन्य के साथ पटवारी को बलरामपुर के पुराने बस-स्टैंड के पास घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो अमित और उसके साथियों ने उन्हें भी लाठियों से पीटा। मारपीट से बचने के लिए पटवारी हामिद पास के एक घर में घुस गया। यहां पर भी अमित और उसके साथी घुस गए। घर के मालिक राजेश श्रीवास्तव और जितेंद्र श्रीवास्तव सहित पटवारी की यहां पर भी उन्होंने जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। घायलों में पूर्व पार्षद सलीम खान, शकील खान, सादिक सिद्दीकी सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी ने थाना पहुंचकर मुख्य आरोपी और अन्य लोगों को गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इधर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में ही विधायक बृहस्पत सिंह ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से बात की। वे भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए थे। सुबह भी वे सिटी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने मांग की कि शहर में दहशत फैलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और हथकड़ी लगाकर उन्हें शहर में घुमाया जाए ताकि लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा हो और अपराधी को लेकर भय नहीं हो। कल दोपहर बाद से वे अपने समर्थकों के साथ नेशनल हाईवे 343 पर चक्काजाम करने लगे। वे वार्ता के लिए एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एडिशनल एसपी और थानेदार से बात करने से उन्होंने मना कर दिया। आज गुंडागर्दी तथा पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग पर बलरामपुर में विधायक और उनके समर्थकों ने बंद का आह्वान किया है।