बिलासपुर। छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सिम्स में 31 मार्च तक ईएनटी, आई, साइकेट्रिक, डेंटल और स्किन के रुटीन मरीजों का चेकअप नहीं किया जायेगा। हालांकि इन विभागों में इमरजेंसी सर्विस दी जायेगी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का उपचार किया जायेगा।

कॉलेज काउंसिल की बैठक में सोमवार को यह निर्णय लिया गया। प्रबंधन ने सिम्स में आने वाले सभी मरीजों से निवेदन किया है कि उपचार के लिये आने पर वे तीन फीट की दूरी (सोशल डिस्टेंडिंग) बनाकर रखें। इसके अलावा हैंड वाश, सैनिटाइजर और मास्क का आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here