बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल की मालगाड़ियों से लगातार हो रही कोयले की चोरी रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अभियान चलाकर 30 मामले दर्ज किए जिनमें 38 लोगों की गिरफ्तारी की गई। यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अनुपपूर, शहडोल, मनेन्द्रगढ एवं अम्बिकापुर के प्रभारियों ने की। कोयला चोरी के आरोपियों पर आरपीयूपी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।