बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने ओवरबर्डन रिमूवल (OBR) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 336 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का आंकड़ा पार कर लिया है, जो तय लक्ष्य से 20 दिन पहले हासिल कर लिया गया है। यह SECL के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओबीआर बनने की ओर अग्रसर है।

पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन
पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में SECL ने 321 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया था, जो तब तक का सबसे अधिक था। लेकिन इस साल कंपनी ने इस रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ओबीआर में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

तेजी से बढ़ रही है ओबीआर की रफ्तार
SECL ने ओबीआर कार्य को और तेज कर दिया है और वर्तमान में प्रतिदिन 10-11 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर किया जा रहा है। यह गति कंपनी को ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर ले जा रही है।

पर्यावरण अनुकूल तकनीक और भूमि अधिग्रहण में तेजी
कंपनी ओवरबर्डन रिमूवल के लिए पर्यावरण के अनुकूल वर्टिकल रिपर तकनीक अपना रही है, जिससे बिना ब्लास्टिंग के काम किया जा सकता है। इसके अलावा, कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

10 वर्षों में सबसे ज्यादा रोजगार दिया
SECL ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूमि अधिग्रहण के तहत 764 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है। इस उपलब्धि से न केवल कोयला उत्पादन को गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here