बिलासपुर। विगत दिनों एसईसीएल ने 15 विभिन्न ट्रेड में 5500 पदों पर एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए अधिसूचना जारी की थी। चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एसईसीएल मुख्यालय में तीन सितम्बर को किया जायेगा।
एसईसीएल ने कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं से 5500 ट्रेड अप्रेंटेशिप पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार अप्प्रेंटेशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 27 मई को मांगे गए थे। 23 जुलाई को रात 12 बजे तक प्राप्त आवेदन पर विचार किया गया। चयनित विद्यार्थियों की सूची www.secl-cil.in पर मानव संसाधन सेक्शन में अपलोड कर दी गई है। चिकित्सा जांच में उपयुक्त पाये गए इन अस्थायी चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाये जाने पर एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में इन्हें एक वर्ष तक अप्रेन्टेशिप प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन सभी के दस्तावेजों का सत्यापन इंदिरा विहार स्थित एसईसीएल मुख्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग में तीन सितम्बर को किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड्स का भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार एसईसीएल युवाओं के कौशल विकास के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना में अहम् भूमिका निभा रहा है ।