बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने सतर्कता एवं सिस्टम विभाग के संयुक्त प्रयास से ‘जटायु डैशबोर्ड’ लॉन्च किया। इसका उद्घाटन सीएमडी जेपी द्विवेदी ने 5 मार्च 2025 को महाप्रबंधक समन्वय बैठक में बटन दबाकर किया

इस ऑनलाइन डैशबोर्ड में कोल इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न नियम, सर्कुलर, एसओपी आदि का संकलन किया गया है, जिससे एसईसीएल कर्मियों को कार्य से जुड़े दिशा-निर्देश एक ही स्थान पर मिल सकेंगे। यह पहल निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) को बढ़ावा देने और कर्मचारियों की नॉलेज अपडेट करने में मददगार साबित होगी

समारोह में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी)  एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त)  डी सुनील कुमार एवं सीवीओ  हिमांशु जैन (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) उपस्थित रहे। संचालन क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

‘जटायु डैशबोर्ड’ क्या है?

रामायण के महायोद्धा जटायु न्याय, सतर्कता और कर्तव्यपरायणता के प्रतीक थे। उन्हीं से प्रेरित होकर एसईसीएल सतर्कता एवं सिस्टम विभाग ने यह डैशबोर्ड विकसित किया है

डैशबोर्ड की खास बातें:

  • कोल इंडिया, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सार्वजनिक उद्यम विभाग, वित्त एवं कार्मिक विभाग आदि के दिशा-निर्देशों और एसओपी का एकीकृत संकलन।
  • सुविधाजनक सर्च ऑप्शन – दस्तावेजों को विषय, वर्ष, तिथि और जारी करने वाली एजेंसी के अनुसार व्यवस्थित किया गया है।
  • “योगदान” सेक्शन – अधिकारी प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, जिन्हें एडमिन समीक्षा के बाद डैशबोर्ड में जोड़ेगा।
  • एआई-सक्षम चैटबॉट – यह टेंडरिंग, अनुबंध प्रबंधन, भूमि एवं पुनर्वास, वित्त, मानव संसाधन जैसे विषयों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs) के उत्तर देगा।

कैसे मदद करेगा यह डैशबोर्ड?

एसईसीएल अधिकारियों को अपने दैनिक कार्यों में नियमों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी, जिससे निर्णय लेने में आसानी होगी। यह कार्य संचालन को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगा

एसईसीएल की इस नई पहल को कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा सराहा जा रहा है, जिससे संगठन में सतर्कता और दक्षता को नई दिशा मिलेगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here