केंद्रीय कोयला मंत्री ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में भी दूसरे पुरस्कार से नवाजा
बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम करते हुए स्पेशल कैंपेन 5.0 में कोल-लिग्नाइट कंपनियों में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान हासिल किया है।
नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त और कोल इंडिया के अध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार) सनोज़ कुमार झा ने एसईसीएल को सम्मानित किया।
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एसईसीएल को द्वितीय पुरस्कार भी मिला।
स्वच्छता, स्क्रैप निस्तारण, डिजिटलीकरण और सोशल मीडिया—हर क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
स्पेशल कैंपेन 5.0 का आयोजन 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक हुआ। इस अवधि में SECL ने—
- 229 स्थानों की सफाई की (लक्ष्य था 203) – 115% उपलब्धि
- 43 लाख वर्गफुट क्षेत्र में सफाई
- 6,400 MT से अधिक स्क्रैप निस्तारण, जिससे ₹24 करोड़ का राजस्व – लक्ष्य से दोगुना
- 2,100+ फिजिकल फाइलों और 23,000 ई-फाइलों की समीक्षा
- 20,000 ई-फाइलें बंद, यानी 350% से अधिक लक्ष्य-पूर्ति
इन आँकड़ों ने एसईसीएल को पूरे अभियान में शीर्ष पर पहुंचाया।
‘कबाड़ से कलाकृति’ का नवाचार
SECL ने गेवरा में एस-एल-आर-एम सेंटर बनाकर वेस्ट टू वेल्थ को बढ़ावा दिया। यहां बायोडिग्रेडेबल कचरे से जैव-उर्वरक तैयार किया जा रहा है, जिसका उपयोग कंपनी के हरित कार्यों में किया जाता है।
सबसे आकर्षक पहल ‘कबाड़ से कलाकृति’ रही, जहां कर्मचारियों ने औद्योगिक स्क्रैप से
- S-400 मिसाइल लॉन्चर का मॉडल
- और रोबोटिक सोल्जर
तैयार किया जो अभियान का बड़ा आकर्षण बना।
महिला सशक्तिकरण और कर्मचारियों के लिए नई सुविधाएँ
- खनन क्षेत्रों में 43 बायो-टॉयलेट लगाए गए।
- कोरबा में कोल इंडिया का पहला पूरी तरह महिला-प्रचालित स्टोर शुरू हुआ—महिलाओं के लिए यह ऐतिहासिक कदम रहा।
डिजिटल गवर्नेंस के लिए नए पोर्टल शुरू
अभियान के दौरान एसईसीएल ने डिजिटल पारदर्शिता बढ़ाने के लिए पोर्टल लॉन्च किए
- इंटरनल सेलेक्शन सिस्टम
- एल एंड आर प्रबंधन पोर्टल
- एचपीवी वैक्सीनेशन पोर्टल
इन कदमों से प्रशासनिक दक्षता और भी मजबूत हुई।
सोशल मीडिया में भी धमाकेदार उपस्थिति- 1,000+ पोस्ट
स्पेशल कैम्पेन 5.0 के दौरान
- 1,148 ट्वीट
- 15 पीआईबी रिलीज़
- 400+ मीडिया कवरेज दर्ज किए गए।
लगातार दूसरे वर्ष एसईसीएल ने 1,000 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर जनसंपर्क में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई।













