बिलासपुर। एसईसीएल ने अपने सभी संचालन क्षेत्रों के आसपास के ग्रामीणों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) सुविधा शुरू की है। सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने बिलासपुर मुख्यालय में आयोजित समारोह में 13 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक मंडल, सीवीओ व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

एसईसीएल की यह पहल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए की गई है। ये मोबाइल यूनिट्स एसईसीएल के संचालन क्षेत्रों में 25 किलोमीटर के दायरे में संचालित होंगी और विशेष रूप से उन स्थानों पर जहां चिकित्सा सुविधाएं सीमित हैं, आम लोगों को लाभान्वित करेंगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं और जांच

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स में विभिन्न सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक उपचार और देखभाल की सुविधा मिलेगी। इनमें संचारी और गैर-संचारी रोगों का इलाज, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं तथा आवश्यक स्क्रीनिंग शामिल हैं। साथ ही गंभीर मामलों को उचित निदान केंद्रों में रेफर भी किया जाएगा। एमएमयू में ब्लड शुगर, गर्भावस्था परीक्षण, एचबी जांच, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यूनिट्स खास उपकरणों से लैस

ये एमएमयू साप्ताहिक आधार पर दौरा करेंगी और जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाएं भी वितरित करेंगी। स्वास्थ्य जागरूकता के तहत समुदाय को जीवनशैली में सुधार, गैर-संचारी रोगों की जांच की आवश्यकता, तथा समय पर निदान और उपचार के महत्व पर भी जानकारी दी जाएगी। सिकल सेल एनीमिया और हृदय रोगों की जांच के लिए भी इन यूनिट्स में खास उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में सीएसआर कार्यों की थीम स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित रखी गई है, जिसके अंतर्गत एसईसीएल ने यह पहल शुरू की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here