बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर से सेवानिवृत्त हो रहे तीन अधिकारियों को शाल, श्रीफल, पुष्पहार और समस्त भुगतान का चेक देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। यह कार्यक्रम मुख्यालय के सीएमडी कक्ष में आयोजित किया गया।

अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार और सीवीओ हिमांशु जैन की उपस्थिति में सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक (एक्सवेशन) आर.सी. गुप्ता, महाप्रबंधक (सिस्टम) मनुराम नाग और मुख्य प्रबंधक (एक्सवेशन) एके सिंह शामिल हैं। शीर्ष प्रबंधन ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के कड़ी मेहनत और समर्पण ने एसईसीएल को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान को सराहा और कहा कि उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने एसईसीएल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कार्य को बोझ नहीं मानते, बल्कि पूरे निष्ठा से साथ मिलकर काम करते हैं। कार्यक्रम में उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here