बिलासपुर। गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक हुए 36वें राष्ट्रीय खेल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पूनम मंदीप कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
पूनम कौर को 57 किलोग्राम वर्ग में यह सफलता मिली। रेलवे जोन के अन्य खिलाड़ियों ने भी इन प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता अर्जित की। राष्ट्रीय खेल अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर आदि शहरों में रखे गए थे।
रेलवे जोन महाप्रबंधक ने कौर व अन्य प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।