बिलासपुर। एक सरकारी जमीन को निजी बताकर न केवल आरोपी ने बेच दिया बल्कि रजिस्ट्री भी करा दी और इस से मिली रकम से अपने मां के नाम पर एक मकान खरीद लिया।
गोल बाजार के मोहम्मद आरिफ ने कोनी थाने में 16 सितंबर 2022 की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोपका के विवेकानंद नगर में रहने वाले प्रवीण पाल ने उसे ग्राम रमतला में एक जमीन दिखाई थी जिसका सौदा 28 लाख रुपये में किया गया। पूरी रकम मिलने के बाद उसने जमीन की रजिस्ट्री भी उसके नाम पर करा दी। बाद में नाप-जोख करने पर पता चला यह जमीन सरकारी है। शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। 29 मई को आरोपी प्रवीण पाल गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में कुछ अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की बात कही है। उसने बताया है कि अपने हिस्से की मिली रकम से उसने विवेकानंद नगर में अपनी मां के नाम से मकान खरीद लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here