इंदौर। एक योग कार्यक्रम में उस समय दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक सेवानिवृत्त सैनिक देशभक्ति गीत पर जोशपूर्ण प्रस्तुति देते हुए मंच पर ही गिर पड़ा। दर्शकों ने सोचा कि गिरना कार्यक्रम का ही हिस्सा है। वे एक मिनट तक ताली बजाते रहे, लेकिन आयोजकों में से एक को एहसास हुआ कि कुछ बड़ी गलती हो गई है। सेवानिवृत्त सैनिक बलविंदर सिंह छाबड़ा को दिल का दौरा पड़ा और झंडा थामे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंदौर में रिटायर फौजी श्री बलविंदर सिंह छाबड़ा जी, हाथ में तिरंगा लेकर गाने पर परफॉर्मेंस कर रहे थे अचानक गिरे और हो गया निधन। pic.twitter.com/2TaCRWey6G
— Lokesh Yadav (@yadav_loks9) May 31, 2024