गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। न्यू सोल्ड तेज रफ्तार पिकअप वैन पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।
एडिशनल एसपी मनीष ठाकुर ने बताया कि गौरेला से अमरकंटक जाने वाले रास्ते पर करंगरा घाट पर यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों दर्शियों का मुताबिक पिकअप तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई इसके बाद वह 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। पिकअप पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पिकअप नई खरीदी हुई थी जिसमें कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लगा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गाड़ी में मौजूद कागजातों से अनुमान लगाया गया है कि मृतक ड्राइवर का नाम देवेंद्र सिंह का है जो शहडोल का रहने वाला है। उसके साथ हेल्पर अनूपपुर का रहने वाला अशोक सिंह बंजारा है। दोनों की पहचान की पुष्टि के लिए मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है।