बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक में लगी मिस्टिंग मशीन टेस्टिंग के पश्चात् चालू कर दी गई है। पूरे प्लेटफार्म को कवर करने हेतु हावड़ा इंड फुट ओवरब्रिज के बाहर से नागपुर इंड फुट ओवरब्रिज बाहर तक पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसके फव्वारे से पूरे प्लेटफार्म का वातावरण शीतल हो रहा है। इस सुविधा से यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल ही रही है और शीतल वातावरण का अहसास हो रहा है।