हसदेव बचाओ आंदोलन का धरना 143वें दिन पहुंचा

बिलासपुर। हसदेव बचाओ आन्दोलन के 143 वें दिन और आमरण अनशन के चौथें दिन भी अखिलेश बाजपेयी और प्रथमेशसविता डटे रहे। प्रसाशन की ओर से कोई आश्वासन या पहल नहीं की जा रही है, केवल मेडिकल टीम भेजकर खानापूर्ति की जा रही है। इस बीच आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए शहर के नागरिक लगातार धरनास्थल पहुंच रहे हैं। शहर के नागरिक सरकार के रवैये से दुखी होकर बांह में काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं।

इस कड़ी में आज अम्बिकापुर के पार्षद आलोक दुबे फ़ूल माला के साथ धरना स्थल पहुंचे। साथ ही चांपा से विकास तिवारी,मुंगेली से हर्षवर्धन परिहार भी समर्थन देने आए। आन्दोलन स्थल पर मुख्यमंत्री, राहुल गांधी व टी एस बाबा के वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम दिखाया जा रहा है जिसमें वे हसदेव को बचाने की बात करते थे। आज धरनास्थल पर उपस्थित सदस्यों में प्रमुख रूप से साकेत तिवारी, श्रेयांश बुधिया, नंद कश्यप, प्रदीप नारंग, सुरेन्द्र वर्मा, राजेश खरे, अनुराग बाजपेयी, एश्वर्या बाजपेयी, पुष्पा तिवारी, निमी व निया तिवारी, संतकुमार नेताम, सृष्टि दुबे, असीम तिवारी, महमूद हसन रिजवी, पवन पांडे, डॉ रश्मि बुधिया, राकेश खरे, राजू साहू, विकास तिवारी, कपूर वासनिक, सुनील चिपड़े, मुकेश गुप्ता  अनुपम डे, रतिश श्रीवास्तव, अनीश गुप्ता, विक्रम दीवान, राकेश शर्मा, प्रियंका शुक्ला, प्रवीण महेश्वरी, नीलोत्पल शुक्ला संदीप गुप्ता जितेन्द्र शर्मा इत्यादि शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here