रायगढ़। पुसौर इलाके में 12वीं के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके चलते मंगलवार को उसकी मौत हो गई। छात्र लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान था। उसकी सोशल मीडिया पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। फिर लड़की ने उसे न्यूड कॉल किया और इसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज किया है। इस संबंध में छात्र के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक छात्र ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद वह परिणाम का इंतजार कर रहा था। इस बीच सोशल मीडिया पर उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। एक दिन लड़की ने छात्र को न्यूड वीडियो कॉल किया। इस दौरान लड़की ने उसका भी वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद छात्र को अनजान नंबर से कॉल आने शुरू हो गए और ब्लैकमेल किया जाने लगा।
कॉल करने वाले ने छात्र से कहा कि, वे लोग पुलिस वाले हैं। जिस लड़की से छात्र ने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत की, उसने शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में उसके पिता को बता देंगे। अगर उसने पैसे दिए तो कि किसी को पता नहीं चलेगा। इस पर छात्र डर गया और उसने पिता के खाते से दो बार में दो हजार और 1100 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी बदमाशों ने तंग करना बंद नहीं किया।
इस बीच बदमाशों ने इसकी जानकारी छात्र के पिता को भी दे दी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। वहीं छात्र को पता चला कि उसके पिता को इसकी जानकारी लग गई है तो उसने पांच अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्र को खेत में बेसुध पड़ा देखकर लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन छात्र की हालत देख उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।