बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम में महापौर पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस नेता त्रिलोकचंद श्रीवास ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है तो वे नव वर्ष में पार्टी को जीत का तोहफा देंगे।

बेलतरा और बिलासपुर में मजबूत जनाधार

श्रीवास का कहना है कि उनका बेलतरा विधानसभा और बिलासपुर के हजारों मतदाताओं से सीधा जुड़ाव है। बेलतरा क्षेत्र के लगभग 1,25,000 मतदाता बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आते हैं, जबकि तखतपुर, बिल्हा और मस्तूरी के वार्ड भी इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं 30 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं और उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है। उनके परिवार के सदस्यों ने दर्जनों चुनावों में जीत दर्ज की है।

समर्थकों की बैठक और जनसमर्थन

आरक्षण तय होने से पहले ही बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के समर्थकों ने बैठक कर त्रिलोक श्रीवास को महापौर प्रत्याशी बनाने की मांग की थी। आरक्षण तय होते ही उनके निवास पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोग व्यक्तिगत रूप से और फोन के माध्यम से उन्हें बधाई देते हुए चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं।

विकास का नया अध्याय लिखेंगे 

त्रिलोक श्रीवास ने कहा, “यदि पार्टी मुझे मौका देती है तो पूरे 70 वार्डों में एक शानदार माहौल बनेगा। सभी वर्गों और युवाओं का आशीर्वाद लेकर मैं पार्टी को जीत दिलाने का प्रयास करूंगा। यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि बिलासपुर के विकास का एक नया अध्याय होगा।”

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here