लक्ष्य से 40 हजार मीट्रिक टन धान की अधिक खरीदी

बिलासपुर। जिले की समस्त 93 समितियों के 128 उपार्जन केंद्रों में 30 मार्च को खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 की धान खरीदी में धान के उठाव का कार्य जीरो प्रतिशत शॉर्टेज के साथ सफलता पूर्वक कर लिया गया।

जिले में इस वर्ष 4 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य से 40 हजार मीट्रिक टन धान की अधिक खरीदी हुई है। डीएमओ शोभना तिवारी ने जानकारी दी कि समितियों में खरीदे गये धान का उठाव मिलर्स एवं परिवहनकर्ता द्वारा कराकर जीरो शॉर्टेज प्राप्त करते हुए किया गया। इस वर्ष प्रदेश में 5 लाख मीट्रिक टन अधिक खरीदी होने से पूरे प्रदेश में खरीदे गये धान का निराकरण, मिलिंग पश्चात चावल का भंडारण एवं वितरण योजनापूर्ण ढंग से करने में प्रशासन प्रयासरत है। जिले में वर्तमान में 72 हजार मीट्रिक टन निराकरण हेतु शेष है। मुंगेली जिले से 40 हजार मीट्रिक टन धान भी बिलासपुर जिले से निराकृत किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने जीरो प्रतिशत शॉर्टेज के साथ सफलतापूर्वक धान उठाव के लिये समस्त अधिकारियों को बधाई दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here