बिलासपुर के नव-निर्वाचित विधायक शैलेष पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिये बिलासपुर के नागरिकों का आभार माना है। लगभग एक मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा कि बिलासपुर के सभी सम्मानीय नागरिकों, वरिष्ठ जनों, माताओं, बहनों और युवा साथियों को वे धन्यवाद देते हैं, जिनका आशीर्वाद उन्हें मिला।
सभी मतदाताओं तक नहीं पहुंच पाने की वजह बताते हुए पांडेय ने कहा कि इतने कम दिन थे इस कारण से वे सभी स्थानों तक, घरों तक नहीं पहुंच पाए। इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। बिलासपुर से विजयी बनाने के लिए सभी का आभारी हूं, ऋणी हूं।
पांडेय ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि बहुत जल्दी ही आपके घर और मोहल्ले में आपसे भेंट करने आऊंगा। यह मेरा वादा है, वचन है।
हम और आप मिलकर बिलासपुर का विकास करेंगे। इसके लिए आपके सहयोग की प्रार्थना करता हूं। जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़।
मालूम हो, पांडेय बिलासपुर विधानसभा चुनाव के दौरान कई वार्डों का भ्रमण नहीं कर पाये थे। इसके बावजूद उन वार्डों से भी कांग्रेस को बढ़त मिली है।
फेसबुक पर डाली गई उनकी पोस्ट को दो घंटे के भीतर 550 लोगों ने देखा 300 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 80 से अधिक लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। अनेक लोगों को तो यह भी उम्मीद है कि उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया जायेगा।