बिलासपुर। प्रदेश सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम धन्यवाद पत्र सौंपते हुए आभार माना।

ज्ञात हो कि सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है। इससे सिक्ख समाज मे हर्ष व्याप्त है। एक लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी। इस घोषणा से आने वाली पीढ़ी को अपना गौरवमयी इतिहास जानने का अवसर मिलेगा।

प्रदेश के प्रमुख जिलों से आये सिक्ख समाज के प्रतिनिधि मंडल अमरजीत सिंह छाबड़ा (रायपुर), गुरपाल सिंह भल्ला (रायगढ़), हरपाल सिंह भामरा (अम्बिकापुर), अमरजीत सिंह दुआ (बिलासपुर) व गगन सिंह हंसपाल ( रायपुर) ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मांग रखी कि चार साहिबजादों के गौरवमयी अदभुद पराक्रम शौर्य से परिपूर्ण इतिहास को एनसीईआरटी की किताबो में और सभी प्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करें।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here