बिलासपुर। रतनपुर थाने में पदस्थ तीन सिपाहियों की करतूत सामने आई है। ये सिपाही अवैध शराब पकड़कर पैसे ऐंठते रहे और फिर उसी शराब को बेचने की कोशिश करने लगे। मामला खुला तो ग्रामीणों ने दो सिपाहियों को रंगे हाथ पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी।

यह घटना 26 अगस्त की है। सिपाही संजय खांडे, सुदर्शन मरकाम और एक अन्य साथी बिना वर्दी के सिल्ली मोड़, कुंआजती गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक कोचिए को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा और 40 हजार रुपए लेकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद तीनों सिपाही जब्त शराब लेकर पोंड़ी गांव पहुंचे और दूसरे कोचिए से सौदा करने लगे।

इसी दौरान ग्रामीणों को जानकारी मिल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने सिपाहियों को घेर लिया। बातचीत के दौरान एक सिपाही जान बचाकर भाग निकला, लेकिन दो सिपाही ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। दोनों की बुरी तरह पिटाई हुई और घटना का वीडियो भी बना लिया गया। भागे हुए सिपाही ने थाने में खबर दी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बाद में

अगले दिन गांव में पंचायत बैठी। पंचायत में दोनों सिपाहियों से माफी मंगवाई गई और उसके बाद उन्हें छोड़ा गया। मामला जब एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा तो दोनों सिपाहियों संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, तीसरे सिपाही पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here