बिलासपुर। ग्रेटर नोएडा में आज, 3 अगस्त को इंडिया एक्सपो मार्ट में चार दिवसीय टेंट व्यवसायियों के लिए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी 3 से 6 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (AITDWO) के संरक्षक और छत्तीसगढ़ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर, सीनियर वाईस चेयरमैन ठकेन्द्र जैन, नवीन अग्रवाल, और कनवीनर दीपक मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर फेयर का उद्घाटन किया गया।
इस प्रदर्शनी में देश भर से 1200 से अधिक निर्माता, थोक विक्रेता, और आयातक शामिल हुए हैं। पहले दिन ही 20 हजार से अधिक टेंट व्यवसायियों ने भाग लिया, जिससे इस प्रदर्शनी की भव्यता का पता चलता है।
अमरजीत सिंह दुआ ने इस अवसर पर कहा कि यह विशाल प्रदर्शनी टेंट व्यवसायियों की भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। पिछले 10 सालों से यह प्रदर्शनी टेंट व्यवसायियों को लेटेस्ट वैरायटी के सजावट और उपयोगी सामग्रियों की उपलब्धता करा रही है।
राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर ने देश के सभी टेंट व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे इस प्रदर्शनी में भाग लेकर अपने व्यवसाय में काम आने वाले नए सामान को देखें और खरीदारी कर लाभ उठाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया कि प्रदर्शनी में लेटेस्ट कार्पेट डिज़ाइन, तंदूर, रोटी के चूल्हे, चाय के काउंटर, मॉकटेल काउंटर, स्टाफ की लेटेस्ट ड्रेस डिज़ाइन, दूल्हे-दुल्हन के सोफे सेट, मंडप और टेंट के साथ-साथ होटल व्यवसाय में काम आने वाली अनेक प्रकार की वैरायटी एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
इस मौके पर AITDWO के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर, संरक्षक अमरजीत सिंह दुआ, सीनियर वाईस चेयरमैन ठकेन्द्र जैन, नवीन अग्रवाल, और कनवीनर दीपक मित्तल ने देश के प्रत्येक प्रदेश से आए पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ टेंट ओनर्स एसोसिएशन से गुरदीप सिंह अजमानी, इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी, अमित अजमानी, चरणजीत सिंह गंभीर, विनोद हरि रवानी, चिमन रॉलनी, नरेंद्र सिंह सलूजा, संदीप पंडित, डिम्पल सिंह, मनिंदर सिंह सलूजा, सोनू अजमानी और ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव नरेश रॉबिन्सन, पंजाब राज्य से अध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह गिल, महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से प्रभारी विजय परदेशी, राजस्थान से अध्यक्ष राज कुमार गौतम, वेस्ट बंगाल से चंचल दस, गोपाल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी, टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र बजाज, प्रदीप अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह आहूजा, बीनू राय, तुलसी राम, विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।