बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि देश भर में नीट के परीक्षा परिणाम को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश के सबसे विश्वसनीय एग्जाम में इतनी बड़ी गड़बड़ी ने लाखों बच्चों के साथ खिलवाड़ किया है। मोदी सरकार और एनटीए की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है।
पांडेय कोचिंग सेंटर में लाखों बच्चे महंगी पढ़ाई सिर्फ इसलिए करने जाते है ताकि उनका भविष्य बन सके। मोदी सरकार लगभग 1500 बच्चों का पुनः एग्जाम लेने को तैयार हो गई है इसका मतलब परीक्षा में धांधली हुई है और मोदी सरकार और एनटीए मिलकर कुछ न कुछ देश से छुपा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बयान है कि पेपर लीक नहीं हुआ है और भ्रष्टाचार भी नहीं हुआ है तो शिक्षा मंत्री जी ये बताएं कि यह गड़बड़ी क्यों हुई है। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार के समय मेडिकल परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। पोरा बाई और बस्तर में परीक्षा घोटाला हुआ था। नीट में गड़बड़ी की सीबीआई जांच कर दोषियों की सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here