बिलासपुर। कोरबा से अंबिकापुर और गढ़चिरौली से बचेली (वाया-बीजापुर) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस सर्वे के तहत कोरबा से अंबिकापुर (180 कि.मी.) और गढ़चिरौली से बचेली (वाया-बीजापुर) (490 कि.मी.) नई रेल लाइन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी।

राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बनेगी  

कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने के उद्देश्य से बनाई जा रही है, जबकि गढ़चिरौली से बचेली (वाया-बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित करेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से इन क्षेत्रों में यात्री यातायात और माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास को भी गति मिलेगी।

25 नई रेल लाइनों का काम जारी-रेल मंत्री

इन परियोजनाओं के फाइनल सर्वे की मंजूरी से अब जल्द ही सर्वेक्षण का कार्य शुरू होगा, जिससे आगे की योजनाओं पर काम तेज़ी से किया जा सकेगा। एक प्रेस नोट के जरिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस समय 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनकी कुल लंबाई 2,731 किलोमीटर है और इन पर 37,018 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बावजूद, सरकार राज्य में विश्वस्तरीय रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

छत्तीसगढ़ के लिए 6922 करोड़

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो कि 2009-2014 के बीच आवंटित औसत बजट से 22 गुना अधिक है। सरकार छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए गंभीर है और इसे प्राथमिकता दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here