बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से चार दिनों से लापता युवक अपने परिजनों से मिल सका। युवक अमन रीवा से अपने गृहग्राम जशपुर लौट रहा था, अचानक बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कूद गया।
घटना तब सामने आई जब डायल 112 को रेलवे ऑफिस की छत पर बैठे एक अज्ञात युवक के बारे में सूचना मिली। आरक्षक सुनील पटेल और चालक जयेश कश्यप तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक 22 वर्षीय युवक को छत पर बैठा पाया। युवक मानसिक रूप से अस्थिर दिख रहा था और नीचे उतरने से मना कर रहा था। कड़ी मेहनत के बाद, अधिकारी उसे नीचे उतारने में सफल रहे।
पूछताछ में, युवक ने पहले अपना विवरण देने में कठिनाई महसूस की, लेकिन बाद में उसने अपना नाम अमन बताया और जशपुर जिले के कांसाबेल थाना अंतर्गत ग्राम रोबना का रहने वाला बताया। इस जानकारी के आधार पर, आरक्षक सुनील पटेल ने तुरंत जशपुर जिला पुलिस कंट्रोल रूम और कांसाबेल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। कांसाबेल के थाना प्रभारी ने तुरंत अमन के परिजनों का पता लगाया, जो पिछले चार दिनों से बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों में उसे ढूंढ रहे थे।
अमन के परिजन, जो निराश होकर जशपुर लौट रहे थे, सूचना मिलने पर बिलासपुर लौटे। तब तक अमन को उसके तारबाहर में रहने वाले भाई के सुपुर्द कर दिया गया।
डायल 112 टीम की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की अमन के परिवार ने सराहना की और बिलासपुर पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने टीम के मानवीय प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत किया।