बिलासपुर देहरादून में भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रागिनी ध्रुव की पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी के लिए पुरस्कृत किया गया।

यह प्रतियोगिता वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व द्वारा शिवतराई में आयोजित प्रतियोगिता में रागिनी ने इस पेंटिंग को तैयार किया था। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इसे छत्तीसगढ़ की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में देहरादून भेजा था। देशभर के कलाकारों द्वारा भेजी गई पेंटिंग्स में रागिनी की पेंटिंग को चयन समिति ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया, और इसे शनिवार को देहरादून के वन्यजीव संस्थान में आयोजित 35वें वार्षिक शोध संगोष्ठी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।  पेंटिंग को  कोटा ब्लॉक के  शिवतराई गांव की  छात्रा रागिनी ध्रुव ने बनाया है। साथ ही कोटा के रेंज ऑफिसर अजय शर्मा ने चित्र को समय पर तैयार करने समन्वय और सहयोग दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here