नई दिल्ली। शनिवार को केंद्रीय दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित सिविल सेवा कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव के बाद तीन छात्रों की मौत हो गई। इसमें कुछ अन्य छात्रों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के संयुक्त बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव बरामद किए गए।