बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए UTS मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की है। इस ऐप के माध्यम से यात्री किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें लंबी लाइनों और चिल्हर की समस्या से राहत मिलती है।
UTS ऐप के लाभ
UTS ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने पर यात्री न केवल समय की बचत कर सकते हैं, बल्कि R-Wallet से भुगतान करने पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपने इंटरनेट-सक्षम मोबाइल फोन में ऐप इंस्टॉल करना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद पेपरलेस टिकट विकल्प के जरिए टिकट बुक किया जा सकेगा।
यात्रियों के लिए हेल्प-डेस्क
रेलवे ने बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प-डेस्क स्थापित किए हैं, जहां यात्रियों को UTS ऐप के प्रयोग और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के अनुसार, यह पहल यात्रियों को चिल्हर की परेशानी से राहत दिलाने और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
टिकट बुकिंग के सरल चरण
यात्री UTS ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद, टिकट बुकिंग के लिए पेपरलेस टिकट विकल्प का चयन किया जा सकता है। भुगतान के लिए R-Wallet, QR कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।