शेखावत ने सकारात्मक रुख दिखाया, किया आश्वस्त 

बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर को भारत सरकार की ‘PRASAD योजना’ में शामिल करने का अनुरोध किया।

साहू ने मुलाकात के दौरान बताया कि महामाया मंदिर छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए परिसर के समग्र विकास की आवश्यकता जताई। इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रस्ताव पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिलाया।


एनबीसीसी की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक
इसी दिन केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली स्थित निर्माण भवन में नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एनबीसीसी द्वारा संचालित परियोजनाओं की स्थिति, चुनौतियों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

साहू ने कहा कि परियोजनाओं में समय-सीमा, गुणवत्ता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने मंत्रालय की ओर से हरसंभव सहयोग और आवश्यक सुधारों को लागू करने का आश्वासन भी दिया।

बैठक में ‘नेट ज़ीरो’ लक्ष्य के अनुरूप टिकाऊ विकास और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी। मंत्री ने एनबीसीसी की टीम से नागरिकों के लिए बेहतर अधोसंरचना देने की दिशा में प्रयास तेज करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here