ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन तक पूरी प्रक्रिया तय, पहली मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को
बिलासपुर, 16 जुलाई। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष CUET-UG परीक्षा दी है, वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in या ggvcuet.samarth.edu.in के माध्यम से 15 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
ऐसे होगी प्रवेश प्रक्रिया:
प्रवेश प्रक्रिया में कुल पाँच चरण होंगे —
- ऑनलाइन पंजीकरण
- ऑनलाइन काउंसलिंग
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान
- दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन
- अंतिम प्रवेश
पंजीकरण शुल्क:
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹250
- एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के लिए ₹100
प्रमुख तिथियां:
- ऑनलाइन पंजीयन: 15 जुलाई से 25 जुलाई
- पहली मेरिट सूची जारी: 30 जुलाई
- पहले राउंड में फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई से 3 अगस्त
- दूसरी मेरिट लिस्ट: 5 अगस्त
- दूसरे राउंड की फीस जमा: 6 से 10 अगस्त
- दस्तावेज सत्यापन (पहला व दूसरा राउंड): 18-19 अगस्त
- रिक्त सीटों की सूचना व नई मेरिट लिस्ट: 20 अगस्त
- ऑफलाइन काउंसलिंग (यदि ज़रूरी हो): 29 अगस्त
- क्लास की शुरुआत: 21 अगस्त
ये दस्तावेज जरूरी होंगे:
- 10वीं व 12वीं की अंकसूची
- जाति/दिव्यांग/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- CUET आवेदन पत्र
- CUET स्कोर कार्ड
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)
- ऑनलाइन शुल्क जमा की रसीद
महत्वपूर्ण बातें:
- फीस तय समय सीमा में न भरने पर प्रवेश रद्द हो जाएगा।
- मेरिट लिस्ट CUET-UG अंकों के आधार पर बनेगी, पर बराबरी की स्थिति में पहले 12वीं, फिर 10वीं के अंकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- पात्रता की पुष्टि व दस्तावेजों का सत्यापन प्रवेश समिति करेगी।
- यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेजों में अयोग्य पाया गया या निर्धारित समय में उपस्थित नहीं हुआ, तो उसका प्रवेश स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।
विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुरोध किया है कि नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।













