बिलासपुर। केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री बनने के बाद बिलासपुर के सांसद तोखन साहू कल दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से रायपुर में मुलाकात करने के बाद वे अगले दिन 16 जून को राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होकर बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।
दिल्ली में कल 12 जून को उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विभाग की योजनाओं और उनकी प्रगति की जानकारी ली। इसके पहले उन्होंने विभाग के कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अधिकारियों की बैठक में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here