जांजगीर-चांपा। तेज रफ्तार ट्रैक्टर, ट्राली सहित पलट गई जिससे उसमें सवार एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 ग्रामीण घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक अकलतरा के पास ग्राम सांकरा के करीब 30 ग्रामीण एक ट्रैक्टर में सवार होकर परसाही नाला में आयोजित महाशिवरात्रि मेला देखने के लिए गए थे। शनिवार की शाम 7 बजे जब वे लौट रहे थे तो गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। सवार सभी लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। मौके पर ही 19 साल के दुर्गेश ठाकुर और ट्रैक्टर के चालक 25 साल के युगल पटेल ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा भेजा। 8 घायलों की स्थिति गंभीर थी, जिनको बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। इनमें से एक महिला जिसकी उम्र करीब 80 साल है, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया है कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार थी और अधिक संख्या में ट्रॉली पर लोगों के बैठे होने के कारण यह हादसा हुआ