बीजापुर : जिले के नेमेड़ थाना इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.बताया जा रहा है कि घटना डारापारा के जेलबाड़ा में लीलम चौक के पास घटी. एरम नार गांव के रहने वाले दो युवक अखिलेश कोरसा और आशीष कुड़ियम किसी काम से बीजापुर आए थे. इस बीच रास्ते में ही वह दुर्घटना के शइकार हो गए. सामने से आ रही ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी.टक्कर के बाद दोनों युवक ट्रक के नीचे जा घुसे. टक्कर से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरा युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत युवकों की उम्र 22 से 25 साल बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here