गौरेला पेंड्रा मरवाही। जीपीएम जिले की ज्योति पाल को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की सदस्य के रूप में स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आज ज्योति पाल रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विमान से रवाना हुईं।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और परियोजना निदेशक कौशल प्रसाद तेंदुलकर उन्हें बधाई दी है। गौरेला के ग्राम कोरजा की ज्योति पाल को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। आयुषी स्व-सहायता समूह से जुड़ी ज्योति पाल ने चक्रीय निधि और बैंक ऋण का उपयोग कर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया, जिससे उन्हें सालाना लगभग 1.2 लाख रुपये की आमदनी होती है। यह पहला अवसर है जब जिले की किसी बिहान समूह की सदस्य को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here