बिलासपुर। धनतेरस के दिन लोग दीये जलाते हैं लेकिन दीपचंद ने जाते-जाते दो लोगों की जिंदगी में ही रौशनी भर दी।
हैंड्स ग्रुप द्वारा नेत्रदान के लिए किये जा रहे सतत् प्रयासों के क्रम में सिंधी कॉलोनी निवासी दीपचंद हिरवानी (53 वर्ष) का नेत्रदान किया गया।
हैंड्स ग्रुप द्वारा नेत्रदान के लिए किये जा रहे सतत् प्रयासों के क्रम में यह 233वां नेत्रदान था। सिंधी कॉलोनी निवासी मोहनलाल, गिरधर लाल व रूपचंद हिरवानी के छोटे भाई और नितिन हिरवानी के पिता दीपचंद हिरवानी का निधन हो गया। उनके परिवार ने उनके नेत्रदान के लिए सहमति दी और दो चुटकी राख हो जाने वाले नेत्रों को उन्होंने दान कर दिया, जिससे ठीक दीपावली से पहले दो नेत्रहीन लोगों के जीवन में रोशनी आ गई है। डॉ. जितेन्द्र और नेत्रदान सलाहकार धर्मेन्द्र देवांगन सहित सिम्स हॉस्पिटल की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराई। हैंड्स ग्रुप के राजा सुखीजा ने नेत्र सुरक्षित सिम्स पहुंचाया।