बिलासपुर। एटीएम मशीनों से शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे चुराने वाले दो आरोपीयों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी बिहार से आकर एटीएम मशीनों में चोरी करते थे। पिछले 20 दिनों के भीतर इस तरह का यह तीसरा मामला आया है, जिसमें गिरफ्तारी की गई है।
चोरी की घटना और शिकायत
ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा. लि. कंपनी में जिला कार्यवाहक के पद पर कार्यरत विरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 7 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांधी चौक एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या की सूचना मिली थी। जांच में पाया गया कि एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकाले गए थे। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति एटीएम से पैसे चुराते हुए दिखाई दिए।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, एसीसीयू प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के निर्देशन में एक टीम बनाई गई। रेलवे स्टेशन बिलासपुर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल कुमार (26 वर्ष) और विपिन बिहारी शरण (38 वर्ष), दोनों निवासी नवादा, बिहार बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर एटीएम से पैसे निकालते थे। उनके पास से चोरी की गई रकम 12,700 रुपये और एक काली पट्टी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
20 दिनों में तीसरा मामला
बीते 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से आए तीन आरोपियों को एटीएम मशीनों में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये आरोपी एटीएम मशीनों के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकालते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दिलशाद अहमद (27 वर्ष), अजय कुमार गौतम (34 वर्ष) और सुनील कुमार गौतम (34 वर्ष) थे। तीनों आरोपी जौनपुर के खेतासराय थाने के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के निवासी हैं। इसके पहले 21 जुलाई को तारबाहर पुलिस ने एटीएम मशीन में पैसे फंसा कर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान बहादुर चौकीदार के रूप में की गई, जो राजस्थान के डीडवाना जिले का निवासी था। आरोपी के पास से 33,000 रुपए नकद, एक स्क्रू ड्राइवर और एक पट्टी भी जब्त की गई थी।