बिलासपुर। बीती रात बिलासपुर जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चाकूबाजी की घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु हो गई। दोनों घटनाओं में शराब का नशा और पारिवारिक विवाद शामिल था।
सकरी में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के सूर्यवंशी मोहल्ला में 4 अगस्तको मध्य रात्रि 2.00 बजे के करीब एक पारिवारिक विवाद के दौरान चाकूबाजी में एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना हरेली त्यौहार के दौरान हुई जब परिवार के ज्यादातर सदस्य शराब के नशे में थे। पारिवारिक विवाद में भाई-भाई और चाचा-भतीजों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रामकुमार पिता वेदप्रसाद सूर्यवंशी (50 वर्ष), राजेश सूर्यवंशी पिता रामकुमार (35 वर्ष), और योगेश सूर्यवंशी पिता कृष्ण कुमार (23 वर्ष) ने अपने रिश्ते में भाई रामायण सूर्यवंशी (35 वर्ष) को बुरी तरह घायल कर दिया। जब रामायण को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज किया है।
सरकंडा में नाबालिगों द्वारा चाकूबाजी
दूसरी घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में 4 अगस्त को शाम 8:30 बजे के करीब हुई। इस घटना में तीन नाबालिग और एक अन्य युवक निखिल कश्यप पिता प्रह्लाद कश्यप (19 वर्ष) ने शराब के नशे में पुराने विवाद को लेकर राहुल साहू (22 वर्ष) और नरेंद्र चंद्राकर (25 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में नरेंद्र चंद्राकर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि राहुल साहू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।