जांजगीर-चांपा जिले में हुए दो सड़क हादसों ने तीन जिंदगियां छीन लीं, जिनमें एक महिला और पिता-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसों के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन से त्वरित मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पहली घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद मुख्यमार्ग की है, जहां ज्योति साहू (32) अपने पति और बच्चे के साथ झलमला जा रही थीं। अचानक, तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी बाइक सड़क पर बने गड्ढे के कारण लड़खड़ा गई और ज्योति पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आ गईं। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर मुआवजे की मांग की, जिसके बाद प्रशासन ने 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि और ट्रक मालिक से 75 हजार रुपये की सहायता दिलाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना पकरिया मोड़ के पास हुई, जहां आकाश अविनाशी (30) अपनी पत्नी रमला और तीन साल की बेटी श्रद्धा के साथ ससुराल जा रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आकाश और उनकी बेटी श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। रमला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और घायल रमला को अस्पताल भेजा गया। पिता-पुत्री का पोस्टमार्टम रविवार को किया गया। इस हादसे के बाद रमला की हालत गंभीर बनी हुई है और वह बोलने की स्थिति में नहीं हैं।