बलौदाबाजार। बीते मंगलवार को जिले के हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में तीन मजदूरों की ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुई मौत के मामले में सुहेला पुलिस ने यूनिट हेड सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में प्लांट के ठेकेदार और सुपरवाइजर सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बीते मंगलवार 25 जुलाई को शाम करीब 4 बजे कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से वहां काम कर रहे संविदा मजदूर 21 वर्षीय लोकेश कुमार गायकवाड, 27 वर्षीय शत्रुघन लाल वर्मा और 26 वर्षीय उमेश कुमार वर्मा की मौत हो गई थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों मजदूरों के चीथड़े उड़ गए थे और वे करीब 25 फीट ऊपर उछल गए। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था। इसी दौरान मुआवजे के लिए मजदूरों ने वहां धरना दे दिया। मजदूरों के परिवार को 5-5 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ था। संयंत्र के प्रबंधन ने जय माता दी कंस्ट्रक्शन को ठेके पर काम दिया था, जिसने इन मजदूरों की ड्यूटी लगाई थी।