बिलासपुर। प्रति वर्ष की तरह आर्य समाज गोंडपारा का लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में वेदामृत महोत्सव 6 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है, जिसका समापन 9 जनवरी को होगा।
इस आयोजन में दर्शन योग महाविद्यालय रोजड़ गुजरात स्थित दर्शन योग महाविद्यालय के निदेशक स्वामी विवेकानंद परिव्राजक का रोज प्रवचन हो रहा है। रविवार 6 जनवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक हवन किया गया। सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली गई जो शास्त्री स्कूल से गोलबाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, प्रताप चौक, रिवर व्यू रोड होते हुए आर्य समाज गोंडपारा पहुंची। साम को सात बजे से 9 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम रखा गाय। आज व कल 8 जनवरी को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक यज्ञ एवं सत्संग तथा शाम को भी 7 से 9 बजे तक सत्संग होगा। बुधवार 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सत्संग रखा गया है। दोपहर 12 बजे से आर्यसमाज गोंडपारा में झणि भोज का आयोजन किया गया है।
बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे स्वामी विवेकानंद परिव्राजक ने कहा कि सत्संग के इन कार्यक्रमों में भाग लेकर व्यक्ति अपने मन में उठने वाले आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विषयो पर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकता है।