स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार स्टेन वावरिंका ने अपने कॅरिअर का 150वां ग्रैंड स्लैम मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जर्मनी के डोमिनिक कोएफर को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से मात दी। बता दें दोनों के बीच यह मुकाबला दो घंटे आठ मिनट तक चला। वावरिंका का सामना अब हुगो गैस्टन से होगा। गैस्टन ने योशिहितो को 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से मात दी थी।