जांजगीर-चांपा। पेट की बीमारी का इलाज कराने के लिए बलौदा के मजार में पहुंचे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति वापस घर लौटना चाहता था, पत्नी रात में न जाकर अगले दिन सुबह जाने की बात कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलौदा थाने के अंतर्गत मीरादतार की मजार है। सरगुजा जिले के भंडार गांव से देवती पैकरा अपने पति विदेश पैकरा के पेट दर्द का इलाज कराने के लिए यहां 3 जून को आई थी। दो दिन रुकने के बाद 4 जून की रात को आरोपी पति विदेश पैकरा ने अपनी पत्नी देवती से कहा कि उसकी तबीयत यहां ठीक नहीं हो रही है, वापस घर चलो। पत्नी ने रात हो जाने का हवाला देते हुए सुबह चलने की बात कही। इस पर पति नाराज हो गया और उसने सब्जी काटने की चाकू से पत्नी के गर्दन पर लगातार कई बार वार कर दिया। इससे पत्नी की मौत गई। घटना के बाद वह पत्नी का शव सराय में ही छोड़कर गांव वापस चला गया।
घटना की जानकारी 5 जून की सुबह मजार के चौकीदार को लगी, जब वह सबको जगाने के लिए वहां पहुंचा। देवती पैकरा जमीन पर पड़ी हुई थी। पास जाने पर चौकीदार ने पाया कि उसके गले में चोट के गहरे निशान हैं और उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने घटना में एफआईआर दर्ज की। जानकारी मिली कि मृतक महिला अपने पति के साथ यहां आई थी। उसकी खोजबीन आसपास की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला। फिर एक पुलिस टीम सरगुजा में उसके गांव भंडार पहुंची। वहां पति अपने घर पर ही मिल गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी घटना बताई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here